तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता
सम्माननीय बहनों
सादर जय जिनेंद्र
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा निर्देशित करणीय कार्य:
*कैंसर जागरूकता अभियान*
इस अभियान हेतु साउथ कोलकाता महिला मंडल ने 27/7/24 को तेरापंथ साउथ सभा भवन में कार्यक्रम आयोजित किया।
⚡ कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से श्रीमती चम्पा देवी कोठारी ने किया।
⚡ कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाने के लिए सदन एवेन्यू गोष्ठि की बहिनों ने मधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी।
⚡ आज के अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती पदमा कोचर ने सभी आगंतुक का स्वागत करते हुए अपने भाव व्यक्त किये और पधारे अतिथि Dr. Sucheta Chaterjee Chakraborty ( Neuropsychiatrist), प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षकों का बहुत बहुत स्वागत किया।
⚡ डॉ. चटर्जी ने कैंसर की बीमारी को प्रोजेक्टर के माध्यम से बहुत ही सरल शब्दों में बताया। हम बीमारी से डरे नहीं सकारात्मक ऊर्जा से बीमारी से लड़ने की शक्ति स्वयं पैदा करें और जागरूकता के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रसन्न रहने का प्रयास करें। अपने आप को मन की इच्छा के अनुसार कार्य में संलग्न रखें ऐसी भावना व्यक्त की।
⚡इसी के साथ *प्रेक्षाध्यान की टीम* से हमनें जाना कि ध्यान- साधना द्वारा कैसे हम इस जटिल बीमारी से निजात प्राप्त कर सकते हैं। इसका बहुत ही मार्मिक प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रेक्षा ध्यान, यौगिक क्रिया और ध्यान के माध्यम से शैक्षणिक प्रशिक्षण डॉ. सूरज जी बरड़िया, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती अंजू कोठारी, श्रीमती राज चौरड़िया द्वारा दिया गया।
⚡उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु आँचलिया ने अपने बाल कैंसर patients को donate किए। आपको बहुत- बहुत साधुवाद।
⚡ आज के कार्यक्रम में पदाधिकारिगण समेत अच्छी संख्या में बहनों की उपस्थिति रही।
⚡ कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व मंत्री श्रीमती अनुपमा नाहटा ने किया।
अध्यक्ष – पद्मा कोचर
मंत्री – अनुपमा नाहटा