

रश्मि सुराणा,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
कोलकाता,अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित आचार्य महाप्रज्ञ जी द्वारा लिखित धर्म चक्र का प्रवर्तन इस पुस्तक को तेरापंथ महिला मंडल, मध्य कोलकाता द्वारा भेट प्रदान की गयी। सम्मानीय सुचिस्मिता मिश्रा, डिप्टी कमीशनर ऑफ़ डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, लालबजार,श्रीमान सौगत राय, माननीय सांसद ( लोकसभा) दमदम निर्वाचन क्षेत्र , पश्चिम बंगाल,ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,श्रीमान सुरेंद्रजी मुणोत key Line Times , सुरभि सलोनी , देश व्यापार , दैनिक विश्वमित्र, आदि के संवाददाता एवं अणुव्रत समिति कोलकाता के मंत्री, श्रीमती रेशु दुरुलिया, Mint Receipes , फूड ब्लॉगर , 4.5 मिलियन फोलोवेर्स एवं 2200 logo को ट्रेनिंग दे चुकी है । इन सभी को सम्मानीत करने के लिए मध्य कोलकाता महिला मंडल संरक्षिका आशा जी बोथरा , परमर्शीका कनक जी संचेती, अध्यक्ष सपना जी बिरमेचा, मंत्री सुनीता जी बैद , कोषाध्यक्ष सरोज जी नाहाटा, प्रचार प्रसार मंत्री सुनीता जी भरूंट एवं कार्यसमिति सदस्य संगीता जी लूणीया उपस्थित हुई थी।
सभी के प्रति बहुत बहुत आभार ।

