मुनि श्री जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में टालीगंज व बेहाला ज्ञानशाला बच्चों की कक्षा
गुरुदेव की कृपा से इस बार ज्ञानशाला में एक नया उपक्रम चालू किया गया है। मुनिश्री के निर्देशानुसार और दक्षिण हावड़ा की सभा के सहयोग से और दक्षिण बंगाल के सभी सभा के सुंदर सहयोग से यह कार्यक्रम टॉलीगंज और बेहला से प्रारंभ किया गया है । आंचलिक संयोजिका प्रेमलता चोरड़िया ने ज्ञानार्थीओ को प्रशिक्षण दिया ज्ञानार्थी , प्रशिक्षिका के साथ स्थानीय सभा के संयोजक मुख्य प्रशिक्षिका भी उपस्थित हुए । बच्चों का यह कार्यक्रम कल 27 जुलाई से मुनि श्री के सान्निध्य में टॉलीगंज और बेहाला सभा के द्वारा प्रारंभ किया गया है। सभा के अध्यक्ष महोदय मंत्री महोदय संयोजक महोदय मुख्य प्रशिक्षिका का अन्य प्रशिक्षण का तो सहयोग है ही। साथ में मुनि श्री ने इतना परिश्रम और इतना समय प्रदान किया जो अतुलनीय था। हमारी भावी पीढ़ी संस्कारी बने ।उनके लिए आप लोग सब हर शनिवार के लिए तैयार है। यह भी बंगाल के लिए बहुत ही आनंद और सुखद वातावरण है।
हर सभा के हर व्यक्ति संघ के लिए तैयार है इसका नाम है तेरापंथ धर्म शासन और अपने हर घर के बच्चे संस्कारी अवश्य बनेंगा । अपने सब मिलकर यह प्रयास करतें रहगें। साउथ हावड़ा सभा के प्रति भी बहुत-बहुत आभार उनके भी सुंदर व्यवस्था थी। साथ में हमारे क्षेत्रीय सह संयोजिका हेमलता बाई और विक्टोरिया बाई सजगता के साथ पूरा समय उपस्थित थे। साउथ हावड़ा सभा का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।