*सरकारी ब्लड बैंक पर लगाये गए भृष्टाचार के आरोप*
उत्तर प्रदेश/हरदोई – स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय हरदोई की ब्लड बैंक के खिलाफ राजू सिंह सोमवंशी नाम के युवक ने भृष्टाचार के गंम्भीर आरोप लगाये राजू ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भृष्टाचार से जुड़ी कुछ पोस्ट डाली थी,जिसमे आरोप लगाया कि बाउचर में फर्जी डोनर व डोनर का मात्रा से अधिक खून निकाल कर एक यूनिट से दो यूनिट ब्लड NS मिलाकर तैयार करते है,ओर फिर उसे बिक्री करते है।इसी तरह से ओर भी कई आरोप लगाए राजू सिंह ने जिसको संज्ञान में लेते हुए ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने नोटिस जारी करते हुए राजू सिंह से साक्ष्य पेश करने को कहा ,जिसमे राजू सिंह ने आज शपथ पत्र के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.के. वर्मा को दिए जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि टीम गठित जाँच कराते हैं।देखते है अब विभाग क्या कार्यवाही करता भृष्टाचार के खिलाफ ,कि पहले की भांति सब ठंडे बस्ते में ही चला जायेगा।क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊपर से नीचे तक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मोटी रकम लेते है ,इससे पहले भी कई आरोप लग चुके है इसी तरह से एक शिकायत ब्लड बैंक की जाँच माननीय लोकायुक्त में भी चल रही जिसमें भी बेहद गंम्भीर आरोप लगाये गये है।