जोधपुर,ग्रामीणों ने जन सहयोग से स्वामी नाडा तालाब की सफाई की
युवा समाजसेवी चिमाराम मूंढ पतासर ने बताया कि
पटौदी क्षैत्र के ग्राम पंचायत पतासर स्थित स्वामी नाडा तालाब एवं तालाब की आगोर की सफाई पिछले तीन दिनों से लगातार लगभग 30 से ज्यादा ट्रैक्टरो,जेसीबी मशीन एवं ग्राम वासियों के जनसहयोग से स्वामी नाडा तालाब नाडी एवं नाडि के आगोर की सफाई कंटिली झाड़ियां को काटना बाहर निकलना नाडि के अंदर से रेती को बाहर निकलना एवं पुरे आगोर आदि सफाई अभियान चलाकर कार्य किया ताकि आने वाले बारिश से शुद्ध एवं साफ पानी प्राप्त मात्रा में व्यवस्था हो सके गौ माता एवं आमजन के पीने के लिए सभी ग्राम वासियों का बहुत-बहुत हार्दिक आभार।