KEY LINE TIMES NEWS
जोधपुर ।स्वर्गीय विजय चोपड़ा जी की 44 वीं पुण्यतिथि पर श्री विजय चैरिटेबल ट्रस्ट जिनजिनयाला एवं अध्यक्ष पीएम चोपड़ा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रबुद्ध नागरिक गणों की पावन उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में जन हितार्थ एवं मानव सेवार्थ अनूठी पहल की गई जिसमें राजकीय विद्यालयों में स्टेशनरी, खेलकूद सहित जरूरतमंद सामग्री वितरित की गई। जिसमें जोधपुर जिले के दर्जनों राजकीय विद्यालयों, जरूरतमंद व्यक्तियों, बच्चों इत्यादि को स्टेशनरी, स्पोर्ट्स, स्कूल बैग्स, योगा अभ्यास सामग्री, विद्यालय हेतु दरी पट्टियां सहित पौधे वितरित गए। इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढ़ाणी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई ने भी उपस्थित होकर विद्यालय एवं विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों हेतु विभिन्न सामग्री प्राप्त की। बिश्नोई ने बताया की ट्रस्ट पिछले दस वर्षों से सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंदों को सहायता प्रदान कर रहा है। बिश्नोई ने इस पहल को अद्भुत एवं अतुलनीय बताते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष पीएम चोपड़ा, सचिव गुलाब चोपड़ा, समस्त सदस्यों एवं सहयोगियों का विद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक आभार जताया।