बालेसर। क्षेत्र के जुनावास इलाके में मेकोनियो का बेरा निवासी ओमाराम पुत्र अनदाराम माली ने बताया कि मेरे घर के आगे गाड़ी खड़ी थी जो की मैंने सुबह जल्दी उठकर देखा तो गाड़ी को वहां से गायब मिली।
उसके बाद मैं इधर-उधर पूछताछ की पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिली फिर मेने घर में लगें सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो रात्रि करीबन 2.40 बजे एक गाड़ी कार आती दिखाई दे रही हैं जिसमे 2 व्यक्ति नजर आ रहे है और गाड़ी को ले जाते हुवे भी नजर आ रहे हैं इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
ओमाराम ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि गाड़ी को वापस जब्त करने और मामले की पूर्ण जांच की जाए जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। बालेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।