रिर्पोट महेंद्र बोहरा जोधपुर
जोघपुर। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर गुरुओं के तालाब में गुरुदेव श्री ध्यान रत्न विजय जी महाराज साहब का चातुर्मास मंगल प्रवेश 14 जुलाई 2024 को होगा श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर गुरु के तालाब के ट्रस्टी ओम प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि गुरुदेव श्री 14 जुलाई रविवार को सुबह 8:00 बजे पार्श्वनाथ कल्याण केंद्र गुरु का तालाब रोड से चातुर्मास के लिए विहार करेंगे चातुर्मास प्रवेश के बाद में गुरुदेव का प्रवचन व मांगलिक होगा तथा गुरुदेव कि कामली की बोली होगी प्रवचन के बाद में 108 पार्श्वनाथ का महा पूजन होगा इसमें अलग-अलग लाभार्थी परिवार द्वारा अभिषेक किया जाएगा एवं भगवान की आरती होगी आरती के बाद में गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया है इसको लेकर मंदिर में तैयारी चल रही है गुरुदेव के चातुर्मास में कई तरह की धार्मिक आयोजन किए जाएंगे प्रवचन प्रतिक्रमण तपस्या एवं कई आराधना साधना कराई जाएगी। अभी गुरुदेव गुलाब नगर में विराजमान है।