रिर्पोट महेंद्र बोहरा जोघपुर
जोधपुर। श्री राजेन्द्र सिंह पुलिस आयुक्त, जोधपुर के निर्देशानुसार श्री शरद चौधरी पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, श्री दुर्गाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर के सुपरविजन में श्री कैलाश पारीक सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम, श्री रविन्द्र बोथरा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व के नेतृत्व में हनुमान सिंह हैड कनिस्टेबल 1201 प्रभारी यातायात शिक्षा मय टीम के आज दिनांक 04.07.2024 को हमारे विद्यालय सेंट्रल एकेडमी, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर में यातायात शिक्षा मोबाईल वैन के माध्यम से यातायात नियमों की पी.पी.टी व लघु फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को बताते हुए इसमें कमी लाने हेतु यातायात नियमों की शत-प्रतिशत पालना करने की समझाईश के साथ अपील की। विद्यार्थियों को बालवाहिनी के नियमों की जानकारी के साथ पूर्ण पालना करवाने की समझाईश की। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति (गुडसेमेरिटन) के माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं मुख्यमंत्री चिरंजिवी, जीवन रक्षा आयोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यकम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापको के यातायात नियमों के पेम्पलेट वितरित किये।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती चेतना अंबेडकर द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने का विश्वास दिलाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।