KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर। जिनजिनयाला कला तहसील बालेसर जिला जोधपुर की मूल निवासी खुशी चोपड़ा सुपुत्री श्री गुलाब चोपड़ा सुपोत्री जसराज सा चोपड़ा हाल निवास अरिहंत नगर जोधपुर चार्टर्ड अकाउंट बनकर पहली बार अपने पैतृक गांव आने पर उनका परिवारजनों द्वारा स्वागत और माल्यार्पण कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। नवनियुक्त चार्टर्ड अकाउंटेंट खुशी चोपड़ा ने देवी देवताओं को धोक लगाकर पूजा अर्चना की। सदैव सभी पर मेहरऔर आशीर्वाद रखने की प्रार्थना की। सभी परिवार जनों ने इस अवसर पर खुशी का इजहार करते हुए नवनियुक्त चार्टर्ड अकाउंट को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ नवनियुक्त चार्टर्ड अकाउंट खुशी के पापा गुलाब चोपड़ा माता मंजू चोपड़ा और छोटी बहन रीत चोपड़ा भी अपने गांव पधारे। गुलाब चोपड़ा ने भी अपने परिवारजनों सहित अपने बड़े माताजी के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुलाब चोपड़ा सपरिवार लंबे अरसे बाद अपने गांव में रात्रि विश्राम किया और परिवार जनों के साथ में पारिवारिक सामाजिक चर्चा कर अपने विचारों का आदान प्रदान किया।