इस्लामपुर जैन भवन के प्रांगण में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान कन्हैयालाल जी बोथरा ने अपनी टीम को शपथ ग्रहण करवाईं। इस कार्यक्रम कि शुरूवात जैन संस्कारक श्रीमान प्रमोद जी सिंघी द्वारा की गई।
शपथ समारोह में उपस्थित हुए इस्लामपुर म्युनिसिपालिटी के चैयरमैन श्रीमान कन्हैयालाल जी अग्रवाल । सिलीगुड़ी के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान किशंनलाल जी आंचलिया अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए। सभा के निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र जी वैद, महिला मंडल, युवक परिसद, अणुव्रत समिति, दिगम्बर समाज सभी संस्थाओं के पदाधिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान कन्हैयालाल जी बोथरा को खदा पहनाकर सम्मानित किया गया।