अणुव्रत समिति ,कोलकाता के 2023-24 की 9 वीं वार्षिक साधारण सभा अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जी सिंघी की अध्यक्षता में दिनांक:13-6-2024 को साय 6:00 बजे महासभा भवन में आयोजित हुई।
नमस्कार महामंत्र एवं अणुव्रत गीत के सामूहिक संगान से बैठक का शुभारंभ हुआ । अध्यक्ष श्री प्रदीप जी सिंघी ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए पिछले सदन से अब तक संपन्न कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की मैं और ACC पूरे जोश के साथ काम करने के लिए आह्वान किया।गत बैठक की कार्यवाही का वाचन मंत्री श्री नवीनजी दूगड़ ने किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । मंत्री श्री नवीनजी दुगङ के द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया ।विभिन्न विभागों के प्रतिवेदन उनके प्रभारियो द्वारा प्रस्तुत किए गए। कोषाध्यक्ष ने वर्ष मे हुए आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सदस्यों के जिज्ञासा समाधान के पश्चात उसे सर्व समिति से पारित किया गया।अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रताप जी दुगङ ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया और सभी ने संकल्प स्वीकार किये एवं अणुविभा के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी को इसके51 प्रकल्प के कार्यक्रम का आयोजन ज्यादा से ज्यादा करने की प्रेरणा दी, मेंबरशिप बढ़ाने के लिए कहा। अणुविभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री पंकज जी दूधेडिया ने अपने वक्तव्य में जीवन विज्ञान के कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा स्कूल में लागू करने पर जोर दिया एवं अणुविभा के डिटॉक्स और एलीवेट्स कार्यक्रम के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी और नवीन दुगड़ को जीवन विज्ञान प्रशिक्षक बनने पर बधाई दी ।अणुविभा के सदस्य श्री विकास जी दुगङ ने भी अपना वक्तव्य दिया। साधारण सभा में समिति के उपाध्यक्ष सुनीता सेठिया , परामर्शक कमला छाजेड़, सहसचिव सुशील कोठारी ,प्रचार प्रसार मंत्री अशोक संचेती संगठन मंत्री प्रदीप दुगड व कार्य समिति सदस्य अशोक पारख सुशीला श्रीमाल, कांता चौरडिया, रमेश जैन कांतिलाल सुराणा प्रदीप बैद,डालम गीड़िया, नवरत्न बैद,अजय पुगलिया,विनय सेठिया, लोकेश जैन, विजय चोपड़ा, एवं सदस्य पुष्पराज सुराणा,सुनील मालू व संरक्षक सदस्य, नगराज बरमेचा, मानक डागा ,सुशील चौरडिया एवं काफी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे ।अंत में मंत्री श्री नवीन दुगड ने आए हुए सभी पदाधिकारी गण एवं अन्य सभाओं के अध्यक्ष मंत्री एवं अणुव्रत परिवार का आभार ज्ञापित किया।