अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में फिट हुआ हिट हुआ के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योग कार्यशाला का आयोजन वन शॉर्ट टर्फ विवेक विहार फॉरशोर रोड में तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ हुआ। तत्पश्चात परिषद् के अध्यक्ष श्री गगनदीप बैद ने उपस्थित सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रशिक्षिका मिस देवीका पोरेल ने उपस्थित सभी को योग मुद्राओं के बारे में जानकारी दी जैसे सूर्य नमस्कार, नौकासन, उष्ट्रासन, चक्रासन, वृक्षासन, एवं विभिन्न प्रकार के योग क्रियाओं की जानकारी प्रेषित करते हुए उन सबका प्रयास करवाया।
कार्यक्रम में सभा के संगठन मंत्री श्री पवन कुमार बेंगाणी एवं अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष श्री दीपक नखत ने अपने भाव रखें।
कार्यक्रम में प्रबंधन समिति सहित कार्य समिति सदस्यों संग किशोर मंडल सहित श्रावक समाज से 90 जनों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक स्व.श्री घेवरचंद – घेवरी देवी बोहरा परिवार से पधारे श्री मनोज बोहरा ने अपने भाव रखें।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्री अमित बेगवानी ने किया एवं उपस्थित सभी का आभार संयोजक श्री प्रवीण बैंगाणी ने किया।