रक्तदान जीवनदान *WORLD BLOOD DONOR DAY* आज दिनाक 14/06/2024 के दिन तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रक्तदान का प्रोग्राम आयोजित किया गया और उस प्रोग्राम में उपस्थित हुए इस्लामपुर के *chairman* कन्हैयालाल जी अग्रवाल । गरिमामयी उपस्थित रही :सभा, महिला मंडल,युवक परिषद, अणुव्रत समिति,मारवाड़ी युवा मंच, एकता शाखा, साधु मार्गी। युवक परिषद के अध्यक्ष राकेश जी धाडेंवा ने आए हुए सभी अतिथिगण का स्वागत किया। और सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाले संजय जी करवा, शुभम सेठिया, मोहित अग्रवाल, एम. डी. बबलू को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया।