इस्लामपुर,अणुव्रत समिति इस्लामपुर
आचार्य श्री महाश्रमण जी के 50 वें दीक्षा कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में आयोजित :
‘अणुव्रत अभिवंदना समारोह’
दिनांक : 22 मई 2024 (बुधवार)
समय : 11 बजे
स्थान : तेरापंथ भवन
अणुव्रत समिति ने आज तेरापंथ भवन में कार्यक्रम को आयोजित किया महिला मंडल, सभा युवक परिषद, ज्ञानशाला के बच्चे सभी सदस्य उपस्थित थे मुख्य वक्ता उपासिका ममता जी बोथरा ने अपने भाव व्यक्त किये। भाई, बहनो, एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने भी छोट छोटे त्याग करके अपने अणुव्रत अनुशास्ता को भावांजलि प्रदान की। अध्यक्षा ललिता जी धाडेंवा ने सभी का स्वागत किया ।और कविता के माध्यम से अपने भावों को रखा।