अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार “एक कदम स्वावलंबन की ओर” श्री उत्सव तेरापंथ महिला मंडल इस्लामपुर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ प्रायोजक श्रीमान रतन लाल जी, लीला देवी के द्वारा उद्घाटन समारोह किया गया। महिला मंडल की बहनो द्वारा प्रेरणा गीत का संगान कर मंगलाचरण किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता गोलछा ने अपने स्वागत भावों से सभी पधारे हुए महानुभावों का स्वागत किया। अखिल भारतीय अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य मनीषा बोथरा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए स्टॉल लगाने वाली सभी बहनों के आगामी व्यवसाय के उत्तरोत्तर विकास की मंगल कामना की। कार्यक्रम में स्थानीय सभा के अध्यक्ष श्री मान नरेंद्र जी बैद व उनकी टीम, युवक परिषद के अध्यक्ष श्री विनीतजी बोथरा व उनकी टीम अणुव्रत समिति की अध्यक्ष व उनकी टीम, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान विकास जी बोथरा, ज्ञानशाला के आंचलिक संयोजक श्रीमान लक्ष्मीपतजी गोलछा, FITO के अध्यक्ष श्रीमान कन्हैयालाल जी बोथरा, मारवाड़ी युवा मंच एकता शाखा की अध्यक्ष व उनकी टीम व संपूर्ण मारवाड़ी समाज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बहनों ने तरह-तरह के खाने पीने के स्टॉल और अपने निजी व्यवसाय साड़ी कुर्ती, टप्परवेयर, गिफ्ट आइटम आदि के अनेक स्टॉल लगाए। समता पटावरी व सोनल जैन ने सभी को तरह-तरह के गेम्स करवाए। कार्यक्रम की संयोजिका नीतू श्रीमाल व ललिता धाडेवा ने संपूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित व सुचारू रूप से संचालित कर कुशल मंच संचालन किया। मंत्री ममता बोथरा ने सभी का आभार ज्ञापन किया।