**अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान ***
दिनांक :18मई 2024
अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में अणुवर्त समिति,कोलकाता के द्वारा चुनाव शुद्धि अभियान के अंतर्गत उम्मीदवारों से भेंट कर चुनाव शुद्धि अभियान के बारे में जानकारी दी। इस कर्म में कोलकाता नगर निगम के पार्षद वार्ड नंबर 22 के श्रीमती मीना पुरोहित एवं वार्ड नंबर 23 के पार्षद श्रीविजयजी ओझा से मुलाकात की गई ।इसके पश्चात उत्तर कोलकाता बीजेपी के उपाध्यक्ष श्री राजीव जी सिंहा से भी भेट कर चुनाव शुद्धी कार्यक्रम की जानकारी अणुव्रत समिति कोलकाता के मंत्री श्री नवीनजी दुगङ ने दी। श्री शशि जी बैद ,अणुविभा के पूर्वांचल चुनाव प्रभारी श्री विकास दुगङ, संयोजक श्री प्रदीप जी दुगङ, सहसंयोजक प्रदीप जी बैद एवं ङालमचंद चंद जी गीड़िया भी उपस्थित थे।