KEY LINE TIMES NEWS
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान हो । इसको लेकर शेरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए सहित कई ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन हुआ l शेरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के स्वीप सह प्रभारी चावंडसिंह देवातू ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय एव निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शेरगढ़ भागीरथराम के निर्देशानुसार एवं विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ के स्वीप प्रभारी रमेश कुमार के सानिध्य में शेरगढ़, बालेसर, सेखाला, चामु पंचायत समितियों के कई ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों पर शनिवार को मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने एव अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजित हुआ । इनमें सुराणी, रतनगढ, केरली नाड़ी, लूबानसर, मेहताबगढ, डाबलानगर, राजाबंद, खारी बेरी, खिरजा भोजा,बिलों की बेरी, हेमसागर, पालीयाल नगर, सहित कई मतदान केंद्रों पर हुवे कार्यक्रमों में मतदान करने की शपथ दिलाई गई । बाईक रैली निकाली गई ।मतदान की मानव आकृति बना कर मतदान करने का संदेश दिया गया । सभी ने बूथ परिक्षेत्र, ग्राम तालियां , ग्राम पंचायत के मुख्य बस स्टैंड, ढाणीयों, मजरो, बाजारों, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों आदि में विद्यार्थियों एव कार्मिकों, कार्यकर्ताओं द्वारा बेनर, तख्तियों पर मतदान करने संबंधी नारे प्रदर्शन कर व नारे बोलकर रैलियां निकाली गई l साथ ही इन कार्यक्रमों में मतदान करने की प्रक्रिया एव मतदान की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करने को लेकर नुक्कड नाटकों का आयोजन किया गया l विद्यार्थियों, आगनवाडी कार्यकर्ताओं,साथिनों, बीएलओ, राजविका समुह कार्यकर्ताओं एव कार्मिकों द्वारा रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।ग्रामीण मतदाताओं व कार्मिकों को सी विजिल एव वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाए गए । चुनाव में मतदान हेतु आवश्यक पहचान हेतु इपिक कार्ड के अलावा अन्य पहचान फोटो युक्त दस्तावेज के बारे में बताया गया । गांव के मतदान केंद्रों, सार्वजनिक स्थानों, पानी की जी एल आर (टंकियों) आदि पर मतदान की तारीख अंकित की गई। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इस प्रचार हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया ।इन कार्यक्रमों पीईईओ, प्रधानाध्यापक, अध्यापक, बूथ लेवल अधिकारी,पर्यवेक्षक,पंचायतीराज विभाग , राजस्व विभाग , राजवीका, बाल विकास, ई एल सी प्रभारी कंचन, परियोजना विभाग, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, पीएचईडी, कृषि, अधिकारियों, कर्मचारियों हेला टोली, बेग ग्रुप, मौजिज व्यक्तियों सहित ग्रामीणोंजनों ने भाग लिया ।