KEY LINE TIMES BALESAR
बालेसर। भवानी पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय बालेसर दुर्गावतां में कक्षा 8 वीं का विदाई समारोह तथा होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया ।कक्षा 8 वीं के छात्रों को विदाई बड़े हर्षोल्लास के साथ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ की गई ।विद्यालय प्रांगण में होली का पर्व भी चंग बजाते हुए जोश के साथ मनाया गया । सभी बच्चों ने बहुत ही खुशी के साथ गुलाल उड़ाते हुए होली खेली।
इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक भागीरथ कच्छावाह, देवीसिंह, मनोहरसिंह, उम्मेदाराम,खुशबूकंवर सिमरन बानो तथा हरीसिंह उपस्थित रहे ।