रिपोर्ट डी.आर.धान्धल
सोलंकियातला। बाबा साहेब की 133वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विदेश की धरती दोहा कतर में समस्त प्रवासी भारतीय कतर फैमिली ग्रुप की तरफ से बहुत ही शानदार जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय शेरगढ़ के खिरजा खास निवासी मेजर सुखाराम खाम्भु के नेतृत्व में संपन्न हुआ । मेजर व लुम्भेश बौद्ध ने सभी पधारे सम्मानित आगंतुक मेहमानों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का आयोजन लुम्भेश बौद्ध गांव सोमेसर वालो के वहा रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा को माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती पर सभी ने कोटि कोटि नमन वंदन किया। देर रात बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों पर भजन संध्या कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
सभी के साथ व सहयोग से बहुत ही शानदार सफल आयोजन हुआ। इस दौरान विदेश की धरती दोहा कतर में रहने वाले प्रवासी भारतीय कतर फैमिली ग्रुप के मेजर सुखाराम खाम्भु, चुनाराम, गेंपरराम, अम्बाराम, औम सेखाला, मांगीलाल, प्रेम कड़ेला, मगराज सेजू,हिमतेश गुर्जर,विशनाराम लखानी,ओमसा गेवा, ताम्बाराम ,अनिल बोस, गनीखान, सुमेर लखानी, भोमाराम केश्वर, टेलाराम, गंगाराम,ओमसा खाम्भु सहित कई संख्या में भारतीय प्रवासी उपस्थित रहे।