*गावों में पहुंचा जन्मोत्सव का प्रचार प्रसार रथ*
OM PRAKASH/KEY LINE TIMES
*जोधपुर* राजपुरोहित समाज के आराध्य, ब्रह्मावतार , कुल गुरु खेताराम जी महाराज के 112 वा जन्म कल्याणक महोत्सव जोधपुर मे 22 अप्रैल को मनाने की तैयारियां का रथ जोधपुर जिले के गाव गाव पहुंचा है समिति के मिडिया प्रभारी शक्तिसिंह बडली ओर ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि खेतेश्वर जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष शेरसिंह कागनाडा, महामन्त्री धीरेन्द्र सिंह बामणु, अर्जुनसिंह बासनी ओर उनकी पुरी टीम द्वारा तेयारिया जोरो पर चल रही है इसी क्रम मे प्रचार प्रसार रथ गाव गाव पहुंचा रहा है इसके माध्यम से प्रत्येक गाव ढाणी मे आमन्त्रण दिया जा रहा है रथ सुराणी , तुलेसर , भाटेलाई ,बम्बोर, बासनी मनणा, उटाम्बर, घंटियाला, बासनी सेपाऊ, चावण्डा , केरु ,मेघलासियां, बडली सहित अनेको गावों मे प्रचार किया गया रथ के साथ प्रचार टीम मे बजरंग सिह बडली, भोमसिह खुडाला, जितेन्द्र सिंह बडली, राजेन्द्रसिह लादुनगर ,निर्मलसिह भाण्डु आदि निमन्त्रण दे रहे है।
समिति के सुमेरसिह चावण्डा ओर किशनसिंह नारनाडी ने बताया कि 21 व 22 अप्रैल को राजपुरोहित समाज के सदस्य अपने प्रतिष्ठानों ओर घरों पर रोशनी करके उत्सव मनाये साथ ही 22 अप्रैल ग्रामीण क्षेत्रों से जोधपुर आने का आग्रह किया।