“तुलसी अणुव्रत सिंहनाद सारे जग में पसरेगा”
★ टीपीएफ के सयुंक्त आयोजना में सूर्योदय से आरंभ हुआ सिंहनाद
★ अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा ‘अणुव्रत संकल्प यात्रा’ का आगाज
चेन्नई : अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत आंदोलन के 75वें स्थापना वर्ष अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा देश भर में मनाया जा रहा है।
इस “अणुव्रत अमृत महोत्सव” वर्ष का एक प्रकल्प “अणुव्रत संकल्प यात्रा 01फरवरी से 29 फरवरी 2024” तक राष्ट्रीय स्तर पर देश भर की अणुव्रत समितियों और अन्य संस्थाओं के सहयोग द्वारा सक्रियता से आयोजित किया जाएगा।
28.01.2024 को
अणुव्रत समिति, चेन्नई और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई चेप्टर के संयुक्त आयोजना से इस संकल्प साइक्लोथन का आयोजन हुआ ।
अणुव्रत आंदोलन के 75वें स्थापना वर्ष की समायोजना में इस कार्यक्रम की रूपरेखा रची गई हैं। 75 से अधिक सहभागियो ने 75 मिनट तक साइकिल सवारी द्वारा मानवता और नैतिकता से प्रेरित अणुव्रत नियमो का प्रचार प्रसार करते हुए संयुक्त रूप से कुल 75 किमी से अधिक पथ-प्रदर्शन किया।
अणुव्रत संकल्प यात्रा के प्रथम चरण में कोला सरवस्ती वैष्णव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण से 75 से अधिक साइकिल सवारों को 6 समूह में विभाजित कर अपने निर्धारित लक्ष्य तक साइकिल सवारी करते हुए अणुव्रत नियमो का प्रचार प्रसार किया। प्रात: 06.15 की शुभ घड़ी पर नमस्कार महामंत्र और अणुव्रत गीत संगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।
स्वागत स्वर में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम और अणुव्रत समिति की ओर से डॉ. कमलेश नाहर ने सहभागियो का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तथा अणुव्रत संकल्प यात्रा और सभी को शिक्षा की पूर्ण जानकारी दी।
टीपीएफ अध्यक्ष श्री प्रसन्नचन्द बोथरा और अणुव्रत समिति, चेन्नई अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया द्वारा अणुव्रत आंचार संहिता का वाचन हुआ और उपस्थित सभी सदस्यों और सहभागियो को अणुव्रत नियमों को सहर्ष पालन करने के लिए प्रेरित किया।
अणुविभा उपाध्यक्षा श्रीमती माला कात्रेला, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम से डॉ. कमलेश नाहर, किल्पाक तेरापंथ सभा के नवमनोनीत अध्यक्ष श्रीमान अशोक परमार एवं कोला सरस्वती वैष्णव सीनियर सेकेंडरी स्कूल से श्री के.के. महेश्वरी के कर कमलों द्वारा फ्लैग ऑफ हुआ। 75 से अधिक साइकिल सवारियों ने अणुव्रत आचार संहिता की नियामावली भरी तख्तियों को फहराते हुए इस अणुव्रत संकल्प यात्रा का आह्वान किया।
नशा मुक्ति और डिजिटल डिटॉक्स आदि विषयों पर विडियोज और रील्स बनाए गए। 6 समुहों में विभाजित इस साइकिल सवारो में श्रेष्ठ समूह को पुरुस्कृत किया गया और कार्यक्रम में सहभागी सभी साइकिल सवारों को श्री संपतराज चोरड़िया एवं मंत्री श्री स्वरूप चन्द दाँती ने टी- शर्ट और मेडल वितरित किए गए।
अणुव्रत संकल्प यात्रा की आयोजना में अणुव्रत समिति चेन्नई संयोजक श्री पंकज चोपड़ा और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम संयोजक श्री विवेक बोथरा एवं मंत्री सुधीर आंचलिया की विशेष भूमिका रही।
साइकिल सवारियों को प्रेरित और ऊर्जा स्त्रोत में CRKS का विशेष सहयोग रहा।
टीपीएफ और अणुव्रत समिति के कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम शानदार सफल रहा।