भिक्षु स्वामी के जन्मोत्सव पर ( 19 जुलाई 2024 )भाव भीनी अभिवंदना”भिक्षु” एक परिचित नाम
संकट में सहायक नाम
अंधेरे में उजास का नाम
मझधार में पतवार का नाम
जन्मोत्सव पर शत-शत प्रणाम ।प्रथम आचार्य का नाम है पाया
नंदनवन शासन सरसाया
वट -वृक्ष सी शीतल छाया
पाकर हर मानस हरसाया ।सूर्य सम दैदीप्यमान
आचार -संहिता का बहुमान
एक गुरु और एक विधान
मिला मर्यादा को धर्म सम्मान।शासन के हो तुम सरताज
युगों -युगों तक करेंगें नाज
बढ़ता रहे तेरापंथ धर्म संघ
बुलंद रहेगी एक ही आवाज।कनक पारख
विशाखापट्टनम