
सतीश जैन,ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
मदूरै,म.नि.वा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें कुल18टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला दोस्ती और ब्लॉकबस्टर के बीच कड़ा मुकाबला रहा जिसमें दोस्ती टीम विजेता बनी टीम के कप्तान विलाश जैन को maniva के सदस्य द्वारा ट्रॉफी और 10000का नकद इनाम दिया गया इस मौके पर मा.नि.व के सदस्य हुकुम सिंह दहिया पूनाराम प्रजापत मनोज पटौदी CR पटेल जी सुरेश गुप्ता महेंद्र सिंह अजय अंकित बोहरा और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

