चेन्नई 07.01.2024
सामायिक फेस्टिवल के द्वारा जैन समाज ने की विश्व मैत्री की साधना-तेयुप चेन्नई
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा की अध्यक्षता में हुआ आयोजन।।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के अन्तर्गत नए वर्ष के प्रथम रविवार को पुरे देश में एक साथ एक समय प्रातः 9 से 10 बजे अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। आध्यात्मिक संस्कारों के सम्पोषण के लिए आयोजित इस फेस्टिवल में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा तेरापंथ भवन, साहुकारपेट में अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया।
उपासक श्रेणी शिविर के राष्ट्रीय संयोजक श्री जयंतीलाल सुराणा श्री धनराज मालू, श्रीमती सुबोध सेठिया, श्रीमती सुप्रिया श्यामसूखा एवं श्री स्वरूपचंद दाँती ने नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के बाद त्रिपदी वन्दना के साथ अभिनव सामायिक की शुरुआत की। सामायिक प्रतिज्ञा, कायोत्सर्ग, प्रेक्षाध्यान में दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया, गीतिका का भी संगान हुआ, हमारे हर कार्य में सकारात्मक भावधारा का समावेश होना चाहिए, वृहद मंगल पाठ के साथ अभिनव सामायिक का प्रयोग सम्पन्न हुआ।
तेयुप चेन्नई अध्यक्ष श्री दिलीप गेलडा ने पधारे हुए सभी श्रावक समाज का स्वागत एव अभिनंदन किया।।
तेयुप चेन्नई द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में विशेष रूप से अध्यक्षता कर रहें अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने नए वर्ष की शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा की सामायिक से समता की साधना, आराधना की जाती है। अभातेयुप विश्व मैत्री के विकास के लिए पिछले पाँच साल से सामूहिक आध्यात्म के अभिनव प्रयोग करवा रही है।
इस अवसर पर युवा गौरव श्री भरत मरलेचा, अभातेयुप साथीगण श्री कोमल डागा, श्री नितेश कोठारी , श्री संदीप मुथा , श्री विशाल सुराणा , श्री दिलीप गेलडा, तेयुप चेन्नई उपाध्यक्ष द्वितीय श्री सुधीर संचेती , तेयुप पूर्वाध्यक्ष एवं परामर्शक श्री विनोद डागा , श्री विकास सेठिया , श्री प्रवीण सुराणा और अन्य तेयूप साथी , साहुकारपेट ट्रस्ट बोर्ड मुख्य न्यासी श्री विमल चिप्पड , तेरापंथ सभा संगठन मंत्री श्री चंद्रेश चिप्पड़ , महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती लता पारख, मंत्री श्रीमती हेमलता नाहर, गणमान्य व्यक्ति श्रावक श्राविका समाज की उपस्थिति रही।।
तेयुप मंत्री श्री कोमल डागा ने संचालन करते हुए अभिनव सामायिक के प्रयोग कराने वाले उपासकों, उपासिका और पधारे हुए सभी को साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।