सेवा कार्य – अनाथ आश्रम में सेवा कार्य
*तुलसी वेलफेयर सोसायटी * के द्वारा सेवा के क्षेत्र में दिनांक 31/12/2023, रविवार को सुबह 11:30 बजें से सत्या भारती अनाथ आश्रम कोननगर में अनाथ बच्चों के लिए भोजन वितरण किया गया ।
सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र का जाप किया गया । तत्पश्चात सभी साथियों ने उत्साह पूर्वक आचार्य तुलसी द्वारा प्रतिपादित नशा मुक्ति के नियमों को उपस्थित जनों के बीच समझाया गया तथा सेवा कार्य में सहयोग किया । अनाथ आश्रम में लगभग 180 बच्चें हैं । सेवा कार्य में साथियों के साथ प्रायोजक श्री रणजीत जी लुनिया, सुरेंद्र कुमार लुनिया, प्रदीप कुमार लुनिया, मुदित सिंघी सपरिवार स्वयं उपस्थित होकर सेवा का लाभ लिया और तुलसी वेलफेयर सोसायटी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया तदर्थ आभार । इस कार्यक्रम मे मनोज सिंघी, रणजीत लूनिया , राकेश धारीवाल , कुशम बेद ,आश्रम के चिफ बाबू , ईशान भूतोड़िया ,डालम गिड़िया मुदित सिंघी केतन लूनिया प्रियंका छैलानी उपस्थित थे ।