
पेट्रोलियम उत्पादन को जीएसटी के दायरे में लाये सरकार इससे सस्ता होगा पेट्रोल डीज़ल : मुरारी
समारोह में व्यापारियों को संबोधित करते अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल।
देश को विकसित बनाने को कमर कस चुका है व्यापारी
आपदा में एक रुपये की भी मदद नहीं करती ऑनलाइन कंपनियाँ
बाज़ार का दुकानदार ही रहता है दान में आगे
ऑनलाइन कंपनियों की लगाम कसे सरकार
एक देश एक टैक्स से व्यापार करना हुआ आसान
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। सरकारी बंदिशों से मुक्त व्यापार से ही व्यापार बढ़ सकता है और इससे मेक इन इंडिया का सपना तो साकार होगा ही बीस वर्षों में देश विकसित देशों की श्रेणी में आ जाएगा इसके लिए व्यापारी कमर कस देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुट गया है।
राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के मौके पर भामाशाह सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में यह उद्ग़ार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल ने व्यक्त करते हुए कहा कि एक देश एक टैक्स कि सच्ची सफलता तब होगी जीएसटी के दायरे में पेट्रोलियम उत्पादन को भी लाया जाये इससे पेट्रोल डीज़ल 20 रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गये टैक्स बदलावों और व्यापारियों के सहयोग की वजह से रिकॉर्ड जीएसटी प्राप्त हुआ है और देश नये विकास की ओर जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कंपनियाँ लूट रही है और बाज़ार में बैठे दुकानदार का व्यापार ख़राब कर रही है और जब कोई आपदा आती है तो मदद करना तो दूर कहीं नज़र नहीं आती जबकि स्थानीय दुकानदार खूब दान देता है।
व्यापार मंडल के ज़िलाध्यक्ष किशोर भरतिया की अध्यक्षता में हुए व्यापारी दिवस में समाज के प्रति योगदान करने वाले व्यापारियों नीरज गोयल पंकज जौहरी हरीश अग्रवाल प्रदीप सर्राफ़ पी के राकेश गर्ग आढ़ती राजीव अग्रवाल कृष्ण कुमार कन्नू को सम्मानित किया गया। ज़िला महामंत्री नवीन नागर ने कहा कि व्यापारी ईमानदारी से पूरा टैक्स दे रहा है इसलिए इनकम टैक्स स्लैब की छूट की सीमा दस लाख होनी चाहिए।
होटल ब्रजवासी रॉयल में हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ श्रीकृष्ण भगवान की छवि पर दीप प्रज्वलन कर किया गया
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय अल्पाइन युवा ज़िलाध्यक्ष राजू पंडित दिनेश चंद्र सादाबाद बालकिशन चतुर्वेदी राजकुमार मुकुट वाले अरविंद चतुर्वेदी हरदेव पाण्डे अंशुल शोरा राजेंद्र सर्राफ़ रोहित खंडेलवाल मुरारी सरन सर्राफ़ अनमोल बंसल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।






