गंगाधर शर्मा, जिला संवाददाता
Key Line Times
मथुरा, वृंदावन में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की बैठक हुई जिसमे पंडित सुनील भराला जी (निवर्तमान राज्यमंत्री एव राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक )श्री अशोक शर्मा जी (राष्ट्रीय परशुराम परिषद प्रदेश अध्यक्छ )सोनू पंडित लोहरा ,मोहित पत्रकार ,श्री राजेश शर्मा जी ,कृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष जी दिनेश शर्मा महाराज जी जो तीन साल से बिना भोजन और नंगे पैर रहते है और मथुरा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिंकी द्विवेदी राष्ट्रीय मंत्री जी से वृंदावन हाइड अवे स्टूडियो में उपस्थित हुए।