*
सतीश चंद लुणावत, उपसंपादक संपूर्ण भारत
Key Line Times
राजस्थान,मदनगंज- किशनगढ़,सिलोरा व अराई रोड तिराहे पर लगाए गये विज्ञापनी यूनिपोल को हटवा कर पुनः पूर्ववत कामधेनु सर्किल बनाया जाये । भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने नगर परिषद आयुक्त सीता वर्मा को यूनिपोल हटाने संबंधी पत्र लिखकर बताया कि राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किशनगढ़-अराई-मालपुरा तक टोल राजमार्ग निर्माण के दौरान किशनगढ़ के सिलोरा व अराई रोड तिराहे पर परिषद द्वारा निर्मित कामधेनु नामांकित सर्किल हटाया गया था, लेकिन उक्त तिराहे स्थल पर आई.आर. सी. मानकों के विपरीत नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा यूनिपोल खड़ा कर दिए जाने से क्षेत्रवासियों ने भी दुर्घटना की संभावनाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराकर भारी विरोध जताया था।इसके अलावा दुर्घटना व जनहानि की आशंका के मद्देनजर राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उक्त यूनिपोल को हटाने हेतु नगर परिषद को पत्र भी लिखा गया है।भाजपा नेता पाटनी ने तिराहे स्थल को रोशनमय करने के लिये हाई मास्ट लाइट लगाने पर जोर देते हुए परिषद आयुक्त वर्मा से पूर्ववत कामधेनु सर्कल बनाने की अपेक्षा की है। क्षेत्रीय पार्षद शंकर लाल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मांग पर अराइ व सिलोरा रोड तिराहे पर पुनः कामधेनु सर्कल बनाने के लिए परिषद की साधारण सभा (बोर्ड ) में भी प्रस्ताव पारित किया गया है।ज्ञातव्य है कि पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी के कार्यकाल में नगर के मुख्य मार्गों पर प्रस्तावित कई सर्किलों में सिटी रोड स्थित महर्षि दाधीच सर्कल और सरवाडी गेट रोड आदि के सर्किलों के निर्माण के दौरान एक धार्मिक कार्यक्रम में कमल मुनि द्वारा उन्हें कामधेनु नाम से सर्कल बनाये जाने की कहे जाने पर पूर्व सभापति पाटनी द्वारा अराई रोड के तिराहे पर बनाये जा रहे सर्किल का नाम कामधेनु नामकरण किया गया तथा खोड़ा गणेश रोड के तिराहे पर अग्रसेन सर्किल निर्माण के लिए अग्रवाल समाज को वांछित स्थल का अनापति पत्र भी सोपा गया था।

तेना में समता भवन के नींव रखी 