

छत्तीसगढ़,रायपुर श्रमण संघ द्वारा हर रविवार भगवान महावीर की रोटी
(51 सप्ताह) का कार्यक्रम
किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत हर रविवार संघ द्वारा लोगों को भोजन बाँटा जाता है। जिसमें आप भी अपना सहयोग प्रदान कर सहभागी बन सकते है।आप सभी से निवेदन् कार्यक्रम में सहपरिवार पधारकर अपनी सहभागिता प्रदान करे एवं कार्यक्रम को सफल बनावे।
आशीर्वाद प्रदाता : प.पू. गुरुदेव रतन मुनिजी म.सा
मार्ग दर्शन : प.पू.गौरव मुनिजी म.सा लाभार्थी परिवार
श्रीमान कियांश गौतम दोशी परिवार, (आबू धाबी) दुबई
श्रीमान उमेदमल जी ताराचंद जी सुराना परिवार,रायपुर
श्रीमान अशोक जी वैभव जी सेठिया परिवार,रायपुर
कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा :-
दिनांक – 26/03/23 रविवार
समय – सुबह 10:00 बजे
स्थान – डी.के हॉस्पिटल रायपुर ॥ *श्रमण संघ जयवंत हो* ॥
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ, Key Line Times





