रायपुर के सिटीजन स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों का हुआ सम्मान…विनोद जैन सांखला, Key Line Times रायपुर, छत्तीसगढ़ शिक्षा जागृति संघ रायपुर द्वारा 5 सितंबर गुरुवार को मुख्य अतिथि श्री राजेश जी मूणत विधायक रायपुर पश्चिम द्वारा सिटीजन स्कूल के प्राचार्य श्रीमती नवनीत जैन व टीचर श्रीमती पुष्पा साहू एवं श्रीमती अंजनी यादव को छात्रों के प्रति समर्पण भावना एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया इसी कड़ी में शाला के गौरवंतित छात्र सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले हुनर निर्मलकर एवं सोनाक्षी प्रधान को मुख्य अतिथि श्री राजेश जी मूणत द्वारा मेडल पहनाकर सम्मान किया गया एवं छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने की सिख दी गई इस अवसर पर हमारे शाला के छात्रों द्वारा मनमोहक छत्तीसगढ़ी ग्रुप डांस भी प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने साराहा उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ शिक्षा जागृति संघ के प्रचार प्रसार मंत्री श्री विनोद जैन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी