भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ एवम MGM नेत्र संस्थान के सयुक्त तत्वाधान से प्रदेश स्तरीय निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन जैन दादावाड़ी एम जी रोड में हुआ जिसमे लगभग 270 मरीजों की जांच हुई और लगभग 73 मरीजों में मोतियाबिंद के मरीज मिले जिनका इलाज एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर में किया जाएगा।
मुख्य अथिति रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत जी थे जिन्होंने गरीब मरीजों के निःशुल्क जांच व ऑपरेशन के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। शिविर के लाभार्थी परिवार स्व श्री आसकरण जी बैद की पुण्य स्मृति में धर्म सहायिका श्रीमती किरण देवी एवम पुत्र विनोद बैद एवम महेंद्र बैद उपस्थित रहे।
भारतीय जैन संघटना से प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुंकड़,महासचिव विजय गंगवाल,प्रदेश शिविर संयोजक लोकेश चंद्रकांत जैन,वैभव गोलछा, लीलेश गोठी, राजेन्द्र पारख़,जिला अध्यक्ष मानवेंद्र दफ्तरी व चित्रांक चोपड़ा, हषर्वर्धन बागमार, रोमिल छाजेड़,नरेंद्र बाकलीवाल,नमन लोढ़ा,लवीश जैन एवम चौबे समता कॉलोनी के अध्यक्ष प्रदीप सांखला, भैरव सोसाइटी की महिला अध्यक्ष दिव्या डकालिया, सुशीला छाजेड़ एवम MGM नेत्र संस्थान से 14 डॉक्टर की टीम उपस्थित थी।
अगला शिविर 14 जनवरी धमतरी , 19 जनवरी कवर्धा में है ।
लोकेश चंद्रकांत जैन
प्रदेश शिविर सयोजक