
मदा राम ,जिला संवाददाता
राजस्थान,सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू के विद्यालय के प्रांगण मे बुधवार को भारती एयरटेल फाउंडेशन के रीजनल हेड संदीप सारडा़ ,जिला क्षेत्रीय समन्वयक सुभाष चंद्र यादव,क्षेत्रिय समन्वयक जयसिंह गिराटी के निर्देशन मे भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया ,जिसमें आसपास के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों और बच्चियो ने भाग लिया, तथा जो विद्यार्थी भारती फाउंडेशन से जुड़े हुऐ रहकर अपनी सफलता को प्राप्त कि उन्होंने अपनी सफलताओं के बारे में विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा किये। और साथ ही भारती एयरटेल फाउंडेशन में नई नवाचार शिक्षण पद्धतियों के बारे में जैसे की कयान, डीसीआर लैब , रोबोटिक लैब, व कैरियर गाइड के बारे में उन्हे जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक जय सिंह गिराटी, प्रधानाध्यापक प्रेमाराम जवालियां अध्यापक भोमाराम सोईन्तरा,प्रेमाराम मुंडण , संतोष, बिजाराम ,मेहराराम ,बागाराम मांगीलाल , पूजा ,पोनी तीजो,, इत्यादि मौजूद रहे।

तेना में समता भवन के नींव रखी
रक्तदान शिविर का आयोजन 