
मथुरा की पॉश कालौनी श्री राधा पुरम स्टेट की महिला सिक्योरिटी गार्ड से छेड़छाड़ के मामले में आया नया मोड़
रिपोर्ट : गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
सपा नेत्री सहित उसके पति और सुपर बाइजर के खिलाफ दर्ज कराया चौथ वसूली का मुकदमा
मथुरा। श्री राधा पुरम स्टेट सोसायटी की महिला सिक्योरिटी गार्ड से छेड़छाड़ के वायरल वीडियो के मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला सिक्योरिटी गार्ड ने सपा नेत्री, सहित उसके पति और सोसायटी के सुपर बाइजर के खिलाफ चौथ वसूली, आईटी एक्ट की संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को दी तहरीर में वादी ने कहा हैं कि में राधा पुरम एस्टेट कालोनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत थी जभी मेरे शंभू दयाल गोयल से प्रेम संबंध हो गए। 1 दिन में और शंभू दयाल राधापुरम सोसायटी के कार्यालय बैठ कर बात कर रहे थे तभी सुपरवाइजर मनीष कुमार शर्मा ने मेरी वीडियो बना ली । वह वीडियो मनीष ने मनोज ओर रितु गोयल को दे दी जो समाजवादी पार्टी की नेता है। उन्होंने मुझसे कहा शंभू दयाल पैसे वाला आदमी है तू उनसे एक करोड़ रु की मांग कर हमें रुपए लाकर दे। मैं शंभू दयाल से बहुत प्रेम करती थी इसलिए मैंने उन तीनों की बात मानने से इंकार कर दिया तो उन तीनों ने मुझसे कहा कि हमारे पास तेरी व शंभू दयाल की वीडियो है हम वीडियो वायरल कर देंगे । मनीष ने यह भी कहा तू मेरे साथ शारीरिक संबंध बना नहीं तो मैं तुझे बदनाम कर दूंगा तब मैंने मनीष की बात नहीं मानी तो इन तीनों ने मिलकर मुझे बदनाम कर दिया। इस घटना में बदनामी के कारण मेरी नौकरी चली गई मैं मानसिक रूप से बहुत पीड़ित हु इन लोगों से मुझे मेरे परिवार को जान का खतरा है उसकी जिम्मेदारी मनीष मनोज गोयल रितु गोयल की होगी।
जानकारी के मुताबिक जमुनापार थाना क्षेत्र की एक महिला मथुरा की श्री राधा पुरम स्टेट सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती थी। उसके और सोसायटी के पदाधिकारी का के मध्य प्रेम प्रसंग का एक वीडियो सोसायटी के सुपर वाइजर मनीष शर्मा ने बना लिया। इसके बाद वह वीडियो सपा नेत्री रितु गोयल और उसके पति मनोज गोयल को दे दिया। आरोप है कि मनोज गोयल ने कहा कि शंभू दयाल करोड़ पति है। उसे एक करोड़ रुपए की मांग करो। महिला ने मना किया तो मनीष शर्मा ने महिला से अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाया। महिला के इनकार करने पर मनोज गोयल ने वीडियो वायरल कर दिया। महिला सिक्योरिटी गार्ड ने मनीष शर्मा, मनोज गोयल सहित सपा नेत्री रितु गोयल के खिलाफ थाना हाइवे में चौथा वसूली, आईटी एक्ट का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




