





प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 09/07/2023 को यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी तथा मेरठ मंडल की समस्त जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शिप्रा होटल, दिल्ली रोड, बुलंदशहर में की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई –
जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला चिकित्सालयों, ,ब्लड बैंक, महिला डिस्पेंसरी, पोस्टमार्टम, 100 शैय्या चिकित्सालय स्वास्थ्य उपकेंद्र डॉटस सेंटर, वार्ड इत्यादि में फार्मासिस्ट के पद सृजित कर फार्मासिस्ट को नियुक्ति देने हेतु सरकार के मंत्रियों सहित माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने की रूपरेखा तैयार की गई I
उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में प्रदेश भर के फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन में पंजीकरण / नवीनीकरण संबंधित समस्याओं के संबंध में चर्चा हुई जिसमें सहमति बनी कि स्वास्थ्य महानिदेशक / अध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल से मुलाकात करके सारे लंबित नवीनीकरण एवं पंजीकरण संबंधी कार्य कराया जाए जिससे कि वर्षों से पेंडिंग पड़े फार्मेसी काउंसिल संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण हो और फार्मासिस्ट सत्यापन कॉलेज से ईमेल के माध्यम से कराया जाएI उत्तर प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट काउंसिल संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाएI
चर्चा का मुख्य बिंदु फार्मासिस्ट कैडर पुनर्गठन हेतु प्रयास करना, वर्तमान समय में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को तत्काल भरे जाने की मांग करना सरकारी सेवारत फार्मासिस्ट को संपूर्ण भारत में एक समान वेतन और पदनाम निर्धारित करने का प्रयास करना तथा सरकारी, गैर-सरकारी, सेवा-प्रदाता, आउटसोर्सिंग, हॉस्पिटल , रिटेल शॉप पर कार्यत फार्मासिस्ट, समस्त पदों पर समान वेतन लागू करने के प्रयास के लिए काफी जोर दिया गयाI
शेड्यूल-K को खत्म करने हेतु दवा के क्षेत्र में फार्मेसिस्ट को एकाधिकार दिलाने का प्रयास के लिए काफी जोर दिया गया फार्मेसी प्रैक्टिस एवं रेगुलेशन एक्ट-2015 को उत्तर प्रदेश में लागू करने हेतु प्रयास के लिए सरकार से मिलने की एक टीम गठित की गई।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष आने वाले 3 माह में डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए इस पर चर्चा की गई और रोकथाम के लिए भी सामूहिक मंच पर चर्चा करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में हर प्रकार की रोकथाम और हर मरीज को दवा पहुंचाने के लिए एक टीम उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में गठन किया गयाI
भारत के प्रत्येक फार्मासिस्ट पद केंद्र सरकार,राज्य सरकार,संविदा व आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किए जाने पर डी फार्मा या बी फार्मा दोनों को बराबर नियुक्ति का अधिकार दिया जाए।
इस बैठक में यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) संगठन के संरक्षक और रिटायर्ड ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी लखनऊ श्री रमाशंकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनित त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला, मुजफ्फर अली, राष्ट्रीय महासचिव अमरदीप सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अर्चना दत्ता , अभय कुमार वर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र बघेल, प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा , प्रदेश अध्यक्ष आईटी सचिन सैनी,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार प्रदेश ,पश्चिमांचल अध्यक्ष दानिश अली के साथ सैकड़ों फार्मासिस्ट मौजूद थे।
(नवीन कुमार वर्मा)
यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA)
प्रदेश अध्यक्ष-9451101510




