UFO अकैडमी ने गाजियाबाद कवि नगर ब्रांच में कराया बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम
गाजियाबाद में हुआ बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम
गाजियाबाद,सोमवार दिनांक 27 नवम्बर 2023 को ufo अकैडमी ने गाजियाबाद ब्रांच ufo उड़ान प्ले स्कूल कविनगर में बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम कराया गया जिसमे पुण्यश्रवण ने Black belt विवान छाबड़ा ने Orange belt ओर रुद्र प्रताप सिंह चौधरी ने Yellow belt एग्जाम पास किया UFO अकैडमी के अध्यक्ष शिहान कपिल शर्मा की देखरेख में खिलाडियों का ये बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम कराया गया UFO अकैडमी के जनरल सेक्रेट्री गाजियाबाद सेनसाई शिवा चौधरी छवि चौधरी कल्पना शर्मा एग्जाम में उपस्थित रहे एवं सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।