योगी ने मथुरा में बने अपने ऑफिस में ली अधिकारियों की बैठक , दिए धार्मिक स्थलों से कम से कम टैक्स की वसूली के निर्देश महानगर में आउटसोर्स से कर्मचारियों को नियुक्त कर स्वच्छता अभियान चलाया जाये, सड़को को गड्ढामुक्त किया जाए
उ.प्र. ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सभागार में बैठक लेते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अधिकाधिक जनपदवासियों को कार्यक्रम में बुलायें
रिपोर्ट:गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। प्रदेश के मुख्यंमंत्री ने उ.प्र. ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी स्वच्छता के विशेष कार्यक्रम आयोजित करें अपने अपने क्षेत्रों में आम जनमानस तथा प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कराते हुए जन-जन तक स्वच्छता का संदेश दें तथा सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद को स्वच्छ बनाते हुए प्लास्टिक मुक्त किया जाये अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति कार्यवाही की जाये। जनपद को पूरी तरह प्लास्टिक से मुक्त किया और इसका सख्ती के साथ अनुपालन करायें।
मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि कूडे का डोर टू डोर कलेक्शन को और प्रभावी किया जाये मार्गों पर कूडा नहीं होना चाहिए कही पर भी कूड़ा जलना नहीं चाहिए तथा कूडे का कलेक्शन करते हुए डम्पिंग ग्राउण्ड पर पहुॅचाया जाये और उसका निस्तारण किया जाये। नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि जहां जरूरत पड़े वहां आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों को नियुक्त करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जाये। नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि जहां जहां बॉल पैन्टिंग होनी है वहां पर समय से पैंन्टिंग करायी जाये। निराश्रित गौवंशों का व्यवस्थित रूप से प्रबंधन करें। नगर आयुक्त को धर्म स्थलों पर टैक्स की दरों के परिवर्तन के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महापौर जिलाधिकारी नगर आयुक्त आदि धर्मगुरूओं के साथ बैठक करें तथा धार्मिक स्थलों पर लगने वाले टैक्स के संबंध में चर्चा करें। धार्मिक स्थलों से कम से कम टैक्स की वसूली की जाये। धर्मगुरूओं के साथ निरंतर संवाद स्थापित करते रहें। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिये कि जो प्राईवेट कम्पनी टैक्स वसूलने की कार्यवाही करती है उन पर पैनी नजर बनाये रखें उनके कार्यों की समय समय पर जांच करें। ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे प्राईवेट कम्पनी लोगों का उत्पीड़न न कर सकें तथा वह अपनी मनमानी न चला सकें।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि समस्त सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये पैचवर्क का कार्य किया जाये कोई भी सड़क टूटी न हो तथा कंही पर गंदगी न हो। विद्युत विभाग के एमडी को निर्देश दिये कि मार्गों पर बिजली के तारों को दुरूस्त करायें तथा जहां अनावश्यक तार लटके हुए हैं उन्हें हटाया जाये। सड़कें साफ सुथरी दिखें लटके हुई केबल एवं बिजली की तारों को व्यवस्थित करायें। ब्रज रज उत्सव.2023 कार्यक्रम स्थल पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था दोनों तरफ से होनी चाहिएए जिसमें जनरेटर की व्यवस्था तथा विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाये।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि 23 नवम्बर को श्रीमती हेमा मालिनी के भक्त मीरा वैले कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करें। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अधिकाधिक जनपदवासियों को कार्यक्रम में बुलायें। ऐसी यातायात व्यवस्था बनायें कि मथुरा वृन्दावन में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। जब प्रधानमंत्री जी का मन्दिरों का भ्रमण हो तब श्रद्धालुओं को विनम्रता पूर्वक साइड/ मार्गो के किनारे कर दिया जाये। सुरक्षा व्यवस्था हेतु एडीजी आगरा जोन आगरा को निर्देश दिये कि भीड़ में आराजकतत्वों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री जी मन्दिर में दर्शन करने जाते हैं तो प्रति मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था में एसएसपी लेवल के अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाये। रूट व्यवस्था का पहले ही रिहर्सल कर लिया जाये। एसएसपी स्वयं यातायात व्यवस्था एवं रूट व्यवस्था की कमान संभालें। एडीजी को निर्देश दिये कि सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए पहले से ही पुलिस बल की मांग कर लें।
सड़क मार्गों से अनाधिकृत होर्डिग्ंस हटाये जायें एवं सभी रोड़ों के ऊपर लगे बैनरों को तत्काल प्रभाव से हटवायें। कोई भी होर्डिंग्स एवं बैनर रोड़ पर न लटके हों। सुदृढ़ यातायात हेतु आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग एवं बैरीयर की व्यवस्था की जाये। कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी सांसद श्रीमती हेमा मालिनी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह नगर निगम के महापौर विनोद कुमार अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह विधायक मांट राजेश चौधरी विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह विधायक बल्देव पूरन प्रकाश पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग एमएलसी ओमप्रकाश सिंह जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी अलावा उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्र प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसादए एडीजी आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा रितु माहेश्वरी जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप नगर आयुक्त शशांक चौधरी मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा सीएफओ एनपी सिंह मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सौरभ बैराटी जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।