अणुव्रत समिति कोलकाता के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री प्रदीप जी सिंधी ,मंत्री श्री नवीन दुगङ, कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत बैद ,कार्य समिति सदस्या श्रीमती सरोज देवी सिंघी एवं प्रमिला जी दुगङ ने 74वें अणुव्रत अधिवेशन, मुंबई नंदनवन में 18-19-20 नवंबर ,को भाग लिया। अणुव्रत विश्व भारती द्वारा अणुव्रत समिति कोलकाता को वषॅ भर के कार्य के लिए अध्यक्षीय प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एवं गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। कोलकाता समिति के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत साधुवाद जिसके टीमवर्क के वजह से यह संभव हुआ। अधिवेशन में सहभागिता ऊर्जा दायक एवं प्रेरणादायक रही।