



विश्व पृथ्वी दिवस: बच्चों ने आकृति उकेर दिया पृथ्वी संरक्षण का संदेश
वहीं महीला शक्ति ने पोधारोपण कर किया धरती का श्रृंगार
रामदेव सजनाणी/जोधपुर। बाप उपखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र से सुरपुरा पंचायत में विश्व पृथ्वी दिवस पर राजकीय उ. प्रा. विद्यालय कलराबा बेरा में केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा करिश्मा पूनिया ने राहुल व अभिषेक पूनिया के साथ मिलकर भिन्न भिन्न आकर्षित चित्र उकेरकर व पोस्टर स्लोगन की चित्रकारी प्रदर्शनी लगाकर पृथ्वी संरक्षण का संदेश देकर दिखाई प्रतिभा। वहीं पर्यावरण प्रेमी भंवरी पूनिया ने शिक्षको के साथ मिलकर स्कूल परिसर में एक दर्जन पोधारोपण कर उनमें पानी टैंकर डलवाकर पालण पोषण की जिम्मेदारी के साथ धरती के सौन्दर्यता को संवारने का संकल्प लेकर पृथ्वी संरक्षण के लिए जन जागरूकता का सन्देश दिया। स्कूली बच्चों ने विश्व पृथ्वी दिवस पर एक से बढकर एक पेंटिंग बनाई।पर्यावरण प्रेमी भंवरी पूनिया ने कहा कि जल, जीवन व हरियाली इस पृथ्वी पर जीवन चक्र को दर्शाता हैं। आज सम्पूर्ण विश्व ग्लोबल वार्मिंग के संकट से चिंतित हैं। ऐसे में पृथ्वी पर ऐसे संकटो से बचने का एक ही उपाय हैं अधिक से अधिक पेड़ लगाओ ओर उन्हें पनपाओ। वही धरती का श्रृंगार हैं जिसे प्रकृति पर जीवन जीने में आसानी होगी। अध्यापक हरजीराम ने बताया कि भंवरी पूनिया कोरोना काल से स्थानीय क्षेत्र में निरन्तर पर्यावरण के लिए पोधै लगाकर पेडो़ को संरक्षित करने का चला रही हैं जन जागरूकता का अभियान।


