
बालेसर। चामुंडा माता मंदिर बालेसर में हर साल की भांति इस साल भी किसानों ने मां चामुंडा माता मंदिर में कुंभ कलश हाथ में लेकर के मां चामुंडा से आशीर्वाद लेकर अच्छे जमाने व अच्छी बारिश की कामना की।
चामुंडा माता मंदिर के महंत महा बलवीर गिरी एवं पुजारी खेत गिरी जी ने बताया कि यह कलश भीव सिंह इंदा व पेपसिंह इंदा ने अपने हाथ में रखकर शगुन के तौर पर मां चामुंडा से आशीर्वाद लेकर जयकारा लगाते हुए कलश अपने आप दूसरे के हाथ में चला जाता है इस तरह के शगुन हर साल चामुंडा माता मंदिर में किसानों द्वारा अच्छे जमाने के लिए इसका आयोजन किया जाता है।
आपको बता दें कि यह कुंभ कलश आषाढ़ ,सावन और भादवा तीन महीनों के लिए तीन बार लिया जाता है। जिसमें अमावस्या आखा बिज वह आखातीज तीन दिन तक यह कुंभ कलश लिया जाता है।
इस मौके पर मंदिर के महंत महाबलवीर गिरी, पुजारी खेत गिरी, गंगपुरी गोस्वामी, जबर सिंह इंदा ,भंवर सिंह ,बाबूराम सांखला , अजमाल गहलोत,मगाराम गहलोत सहित कई लोग मौजूद रहे।