




समाचार प्रदाता, प्रमिला डागा
“”व्यसन को दूर भगाएंगे
परिवार में खुशियां लाएगें।।’
दिनांक-21 /10/2023
🚭अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार , तेरापंथ कन्यामंडल पूर्वी दिल्ली ने व्यसनमुक्त (नशा मुक्ति) पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति विवेक विहार में स्थित green field school मे दी।
🚭 कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वी दिल्ली महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सरोज जी सिपानी द्वारा हुआ जिन्होंने बच्चों को जय जिनेंद्र का मतलब समझाया। तथा नशा मुक्त जीवन जीने की कला के बारे में बच्चों को बताया।
🚭 कन्या मंडल की 9 कन्याओं ने नशा मुक्त पर एक नुक्कड़ नाटक की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी।
🚭 छोटे-छोटे एक्ट के द्वारा बच्चों को किस तरह समाज को नशा मुक्त रख सकते हैं उसकी प्रेरणा दी तथा उनसे कैसे बच सके उसकी प्रेरणा दी गई।
🚭 कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सरोज जी सिपानी , उपाध्यक्ष श्रीमती सरला दुग्गड़, सहमंत्री श्रीमती मंजू जी बाठिया क्षेत्रीय संयोजिका श्रीमती शिल्पा जी बाफना , कार्य समिति महिला मंडल की सदस्यों ने आकर कन्या मंडल का हौसला बढ़ाया। सबकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
🚭स्कूल की ज्ञानर्थियों ,अध्यापिका , कार्य समिति की सदस्यों ,कन्या मंडल प्रभारी, सहप्रभारी और अन्य को मिलाकर लगभग 1000 जनों की उपस्थिति रही।
🚭आभार ज्ञापन कन्या मंडल की प्रभारी श्रीमती प्रतिभा जी चौरडिया ने किया।
कार्यक्रम के अंत में पूर्वी दिल्ली महिला मंडल सहमंत्री श्रीमती मंजू जी बाठिंया एवं स्कूल प्रशिक्षिका श्रीमती दीपा मैम के प्रति कृतज्ञता अर्पित किया गया। जिनके सहयोग से स्कूल में नुक्कड़ नाटक दिखाने की अनुमति प्राप्त हुई।
🚭अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल को सम्मानित भी किया गया।
संयोजिका – अंकिता हीरावत
सह संयोजिका – कोमल सेठिया
प्रभारी-श्रीमती प्रतिभा चौरडिया
सहप्रभारी -श्रीमती श्वेता सेठिया
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏






गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया
गुजरात: ‘सापुतारा वेकेशन फेस्टिवल 2025’ का हुआ शुभारंभ 