


न्यूज प्रदाता.. प्रमिला डागा
जय जिनेंद्र 🙏
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल पूर्वी दिल्ली द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के 50 वें दीक्षा कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में परम पूज्य गुरुदेव की अभ्यर्थना में दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को सामूहिक एकलठाणा तप के पच्चख़ान का आयोजन साध्वी श्री अणिमा श्री जी के सानिध्य मैं किया गया जिसमें काफी भाई- बहनें उपस्थित रहें ।
एकलठाणा सभी ने अपने घरों में किया लगभग 345 जनों ने इस तप में अपनी सहभगिता दर्ज कराई।सभी को बहुत -बहुत साधुवाद🙏
इस तप की तीनों संयोजिकाओं का श्रम सराहनीय रहा और सभी के सहयोग से इसे सफलता तक पहुँचाने के लिए बहुत- बहुत आभार।
साध्वी श्री जी के प्रति अनंत- अनंत कृतज्ञता 🙏🙏
अध्यक्ष — श्रीमती सरोज सिपानी
मंत्री — श्रीमती सुमन भंडारी




