



अणुव्रत समिति हावड़ा द्वाराअणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2023 डिस्ट्रिक्ट लेवल का आयोजन
15 अक्टूबर 2023 : अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट -2023 का जिला स्तरीय आयोजन संपादित हुआ। कार्यक्रम में 6 विद्यालयों – हावड़ा जानता आदर्श विद्यालय फॉर गर्ल्स, सेंट . हेलेन्स स्कूल, श्री हनुमान बालिका विद्यालय, हावड़ा जनता आदर्श विद्यालय (HS ), श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स के विद्यार्थियों की सहभागिता रही । कार्यक्रम दो ग्रुप ( 5-8 और 9-12 के विद्यार्थियों ) में कुल 74 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, कविता तथा गीत गायन प्रतियोगिता मेंअपनी प्रस्तुतियों प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के सामूहिक संगान के साथ शुभारंभ किया गया।
अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष श्री दीपक नखत ने पधारें सभी का स्वागत किया और अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट के बारे मे संक्षिप्त जानकारी प्रदान की |
कार्यक्रम में अणुविभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रताप दुगड़, टीपीएफ़ के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रयोजक श्री प्रकाश मालू,साउथ हावड़ा सभा के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत बाफना,मंत्री श्री बसंत पटावरी,सहमंत्री श्री मनोज कोचर , तेयुप साउथ हावड़ा के अध्यक्ष श्री गगन दीप बैद, मंत्री श्री अमित बेगवानी,संगठन मंत्री श्री रोहित बैद,अणुविभा के कार्यसमिति सदस्य श्री पंकज दुधोडिया,विशेष आमंत्रित सदस्य श्री विकास दुगड़ की गरिमामय उपस्थिति रही अणुव्रत समिति हावड़ा के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री मनीष बैद, श्री रणजीत सिंह बैद,सहमंत्री प्रथम और कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता बैद(लिलुआ ),श्रीमती लीना सिंघी,कोषाध्यक्ष श्री रणजीत लूनिया,संगठन मंत्री श्री उमेद राखेचा, संयोजिका श्रीमती सुनीता बैद (उत्तर हावड़ा ), सहित समिति सदस्य श्री राकेश तातेड,श्री बाबूलाल श्यामसुखा,श्री कमल बैद, श्री अभय सिंघी ने अपना श्रम नियोजन किया। विद्यालय से पधारे शिक्षकों ने आदर्श विद्यालय बॉयज के कॉडिनेटर अशोक सिंह, श्री जैन विद्यालय गर्ल्स स्कूल की कॉडिनेटर मॉम चंदा,श्री हनुमान बालिका विद्यालय की कॉडिनेटर मीता दत्ता आदि की विशेष उपस्थिति रही । सभी का दुप्पटा एवं उपहार द्वारा सम्मान किया गया। सबने अणुविभा के इस कार्यक्रम की बहुत -बहुत प्रसंशा करते हुए सरहाया।
अणुविभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रताप दुगड़ ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन कराते हुए विद्यार्थियों को विद्यार्थी आचार संहिता का भी वाचन कराते हुए संकल्पित कराया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री प्रताप दुगड़,श्री प्रकाश मालू , श्री बसंत पटावरी, श्री अशोक सिंह ने अपने भाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के प्रायोजक श्री प्रकाश, प्रतीक , प्रवेश मालू सहित सभी के प्रति बहुत बहुत आभार। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार व्यक्त मंत्री बिरेंद्र बोहरा ने किया।






