सीएम ने दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमनसीएम ने फरह के दीनदयाल धाम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
मथुरा ब्यूरो चीफ
की लाइन टाइम्स
मथुरा, (आरएनआई) जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह पर तीर्थनगरी मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम में मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के लिए सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया।
यहां दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद ग्रामोद्योग केंद्र का भ्रमण, जन्मोत्सव मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। सीएम किसानों के साथ जनसभा स्थल पर संगोष्ठी भी करेंगे। इसके बाद 15 मिनट अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। यहां से दोपहर 2 बजे जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां बांके बिहारी दर्शन और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग को संचालित होने वाली गोल्फ काटों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जन्मभूमि में दर्शन-पूजन के बाद 2.35 बजे रवाना होंगे।
सीएम के दीनदयाल धाम में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए छह प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं, जिससे वहां जुटने वाली भीड़ को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सभी द्वार पर चेकिंग की व्यवस्था कड़ी की गई है। संदिग्धों पर सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी निगाह रख रहे हैं।
इसके अलावा सीएम की जनसभा में काले कपड़े ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जो लोग काले कपड़े पहन कर पहुंचे उनका जनसभा स्थल में प्रवेश नहीं दिया गया। डीएम स्तर से मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। वहीं, एसएसपी ने एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर-सीओ, 200 से अधिक दरोगा, हेड कांस्टेबल, सिपाहियों की ड्यूटी लगाई है।