






आदर्श हिन्दी हाई स्कूल ( गर्ल्स ) भवानीपुर में अणुव्रत समिति कोलकाता द्वारा मनाया गया विज्ञान दिवस
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह के सप्तम दिवस जीवन विज्ञान दिवस के प्रथम चरण को आदर्श हिंदी विद्यालय – भवानीपुर मे अयोजित किया .अणुव्रत गीत से शुभारंभ हुआ.अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने मंत्री श्री नवीन दुगड़, प्रचार प्रसार मंत्री अशोक संचेती, कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र मुणोत , कमला जी छाजेड़ , सरोज सिंघी , प्रमिला दुगड़ , जीवन विज्ञान प्रशिक्षक श्री प्रकाश नाहर , जयश्री डागा एवम प्रिंसिपल प्रतिमा दास , प्रभारी शिक्षिका सविता जी तथा बच्चों का स्वागत किया. जीवन के उत्थान मे जीवन विज्ञान किस प्रकार उपयोगी है इसके बारे में बताया. आज की शिक्षा से बौद्धिक विकास होता है , इसके साथ शारीरिक मानसिक,भावनात्मक विकास की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है. उस्के महत्व की चर्चा की।
प्रशिक्षक द्वय ने योगासन और योगिक क्रियाओ के माध्यम से शारीरिक , मानसिक एवं भावानात्मक विकास हेतु विभिन्न प्रयोग करके दिखलाये. बच्चों ने भी बहुत उत्साह से कार्यक्रम का आनंद लिया .मंत्री नवीन दुगड़ ने आभार ज्ञापन किया।






