
बालेसर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बाल विवाह प्रतिषेध अभियान ‘बाल विवाह को कहे ना” के क्रम मे जोधपुर जिला न्याय क्षेत्र की तालुका विधिक सेवा समिति बालेसर उपखंड क्षेत्र में बाल विवाह रोकथाम अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर मंगलवार को पैरा लिंगल वांलिटियर अमराराम यादव ने राउप्रावि भालू रतनगढ़ ब्लॉक चामू में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विधार्थियों व ग्रामीणों को बाल विवाह से होने वाले घातक परिणामों के साथ संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी।इसके साथ विधार्थियों को बाल संरक्षण कानून के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान मीरा बाई मीना, अध्यापक रघुवीर सिंह, दलपत सिंह, श्रवण कुमार ग्रामीण पुरखाराम, कालू महाराज, भंवरी देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Very nice