अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति मुंबई के अंतर्गत आज दी 4/10/2023 बुधवार प्रातः को क्षेत्रीय अणुव्रत समिति घाटकोपर द्वारा जॉगर्स पार्क, माणेकलाल एस्टेट, घाटकोपर वेस्ट में पर्यावरण शुद्धि दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम की मंगल शुरुवात सामूहिक नमस्कार महामंत्र के द्वारा हुई।तत्पश्चात अणुव्रत गीत का संगान किया गया। इस कार्यक्रम में सेंट्रल संयोजक सुरेश जी मेहता, सह संयोजक अरविंद जी सोनी की विशेष उपस्थिति रही।
मुंबई सभा उपाध्यक्ष सुरेश जी राठौड़, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जी बोहरा ,अणुव्रत समिति मुंबई पूर्व अध्यक्ष रमेश जी चौधरी, तेयुप घाटकोपर अध्यक्ष राजेश सिंघवी ,अणुव्रत समिति घाटकोपर सहसंयोजक श्रवण चोरड़िया आदी ने पर्यावरण को कैसे बचाएं एवं पर्यावरण शुद्धि से होने वाले फायदे के बारे में अपने उद्धगार व्यक्त किए।
पर्यावरण शुद्धि दिवस पर जॉगर्स पार्क में रैली निकाली और तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया।तेयुप घाटकोपर मंत्री रूपेश धाकड़,धनराज डांगी,क्षेत्रीय अणुव्रत समिति घाटकोपर सहसंयोजक कमलेश सिसोदिया, क्षेत्रीय अणुव्रत समिति घाटकोपर संयोजीका रेखा सोनी, सहसंयोजीका भावना डांगी, सुशील खाब्या, मोडीलाल दुग्गड़,नरेश सुराणा, देवीलाल कोठारी, भगवतीलाल सोलंकी, लोकेश डांगी, पीयूष धोखा, कांति मेहता, राजेश धाकड़, मुकेश धाकड़,अनिल चपलोत, पिंटू सरावगी , ओमजी लोढ़ा,अर्जुन कोठारी, तानाजी, बाबूराव माने,प्रकाश कारेंदे , राजू पुरोहित, जयदीप भाई, भारत भाई, गायकवाड़ साब,रघु भाई गुप्ता, ज्ञानप्रभा कोठारी,कुसुम सामर आदि की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।
पेड़ो को सिर्फ लगाना ही काफी नहीं है, इसकी देखभाल करने का संकल्प भी सभी ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन क्षेत्रीय अणुव्रत समिति घाटकोपर के संयोजक राकेश बड़ाला ने किया।