KEY LINE TIMES NEWS
बालेसर। क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव से शिक्षा विभागिय खेलों के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रग्बी फुटबॉल टीम परबतसर, नागौर के लिए रवाना हुई। प्रधानाचार्य पन्ना लाल चौहान ने बताया की स्थानीय विद्यालय से 19 वर्षीय छात्र वर्ग से छात्र दिनेश, कोजाराम, प्रकाश और सेठ राम वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में जस्सू, सुआ, सीमा और पूजा राज्यस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपना परचम लहराएंगे। कोच कैलाश जानी ने टीम को रवाना करते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सीख देते हुए सफलता की अग्रिम बधाइयाँ तथा शुभकामनाएँ दी।