

KEY LINE TIMES NEWS
बालेसर। दुर्गावता में गांधी व शास्त्री जयंती के उपलक्ष में डीके टीचिंग द्वारा विशाल रैली निकाली गई जिसमे ग्रामीणजन , बच्चे,बुजुर्ग,महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। और हाथो में लिए तख्तियों के साथ रैली में गांधीजी और शास्त्री जी के नारों के साथ उनके उपदेशों का जिक्र किया। और देश में हो रहे अपराधो , भ्रष्टाचारी कार्यों का विरोध किया गया।

