रिपोर्ट -डी.आर.धान्धल सोलंकियातला
सम्मान समारोह की तैयारियां पूर्ण
400 से अधिक प्रतिभाओ को किया जायेगा सम्मानित
Key line times news
शेरगढ – अनु.जाति/अनु.जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 (शेरगढ, सेखाला,बालेसर, चामू) सयुंक्त रूप से सम्मान समारोह 2 अक्टूम्बर सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर शेरगढ़ मे डॉ बी आर अम्बेडकर छात्रावास मे आयोजित किया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष खीमाराम परमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग प्रतिभावान बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह समिति कि ओर से आयोजित किया जाता है। हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर समाज के गणमान्य लोगो व समिति सदस्यों व बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठक करके तैयारी को लेकर विचार मंथन भी किया जा चुका है। ओर इसमे समाज के वोलेंटियरस जो अपनी सेवाएं दे रहे है। वो तैयारियां जोरो से चल रही ओर। प्रतिभा सम्मान समारोह में अनु.जाति के लिए बालक 80% व बालिका के लिए 75 %प्राप्तांक रहेंगे। अनु.जनजाति के लिए बालक 75 % व बालिका 70% प्राप्तांक रहेंगे प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रविष्टियां भेजने की अंतिम दिनांक 28 सितम्बर थी। जो प्रविष्ठिया आई है इनका संकलन हो रहा है। ओर प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में राजकीय सेवा में नवचयनित राजकीय कर्मचारियों, मेडिकल विभाग में NEET,JEE,IIT,नवोदय विद्यालय में चयन,सैनिक विद्यालय में चयन,जिला ,राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित खेल प्रतिभाओं का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया जाऐगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यतिथि अश्विनी के पँवार अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर, एन राम बीएसएनएल , डॉ राजेंदर परिहार पूर्व प्राचार्य जेएनवीयू, डॉ मदन मोहन
प्राचार्य, डॉ राम रत्न राज् भील , डॉ मांगूराम मेघवाल, तगाराम् भील पूर्व प्रधान आदि उपस्थित रहेंगे तथा विद्यार्थियों को इनका मार्गदर्शन मिलेगा।